सकरा: हत्या के दूसरे दिन शव को लेकर ग्रामीणों ने दो घंटे जाम किया सड़क
सकरा, मुजफ्फरपुर:- थाना के दुबहा गुमटी के समीप अज्ञात अपराधीयो द्वारा 19 वर्षीय कपड़ा व्यवसाय राजीव कुमार की गोली मारकर हत्या के बाद घटना के दूसरे दिन शव को लेकर ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी की पुलिस हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे ताकी कानून की बात सार्थक साबित हो सके। स्वजनों ने पुलिस महकमा के खिलाफ भी नारेबाजी की। घटना की सूचना जब सकरा पुलिस को हुई तो वे लोग जाम स्थल पर पहुंच कर लोगो की बात सुनी तथा कार्यवाई का आश्वाशन दिया।
।
पुलिस ने बुधवार की देर रात्री हत्या के मामले मे दो लोगो को पूछताछ के लिए थाना लाई है। बताते चले की बुधवार की रात्रि दुबहा गुमटी के समीप अपराधियों ने मृतक के सीना व मुंह में गोली मारी थी । मृतक की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के सरमस्तपूरा ग्रामवासी सतेंद्र साह के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है ।
बताया जाता है कि राजीव अपने ननिहाल गन्निपुर बेझा में रहता था तथा अपने नाना अर्जुन साह के यहां रहकर बेझा चौक पर रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता था ।बुधवार को कपड़े की दुकान की बिक्री को लेकर वह अपने ससुराल समस्तीपुर जिला के धोबगामा गांव जा रहा था ।बताया जाता है कि वह ससुराल पिपरी चौक से उत्तर की ओर जाने वाली रास्ते से मोटरसाइकिल से जा रहा था इसी बीच रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उसे घेरकर गोली मार दी ।पुलिस महकमा मोबाइल डिटेल पर जॉच कर रही है। गुरुवार को शव गॉव मेे पहुचते ही कोहराम मच गया।पंचयत के जनप्रतिनिधियों नेे शव की अंतिम संस्कार मे पहुच कर अंतिम विदाई दी। पुलिस सूचना पर आगेे की कार्वाई कर रही है।