राशन नहीं मिलने के कारण उपभोक्ताओं ने किया डीलर के खिलाफ प्रदर्शन
●आपूर्ति पदाधिकारी को की शिकायत
●डीलर के द्वारा की जाती है बदसलुकी
सकरा, मुजफ्फरपुर :- प्रखंड अंतर्गत गन्निपुर बेझा पंचायत के जन वितरण विक्रेता सिकंदर पासवान के खिलाफ उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया तथा जनवरी माह का राशन अब तक नहीं दिए जाने के कारण प्रदर्शन किया ।उपभोक्ताओं का कहना है कि जन वितरण विक्रेता के द्वारा समय पर राशन नहीं दी जाती है वही राशन की कीमत प्रति यूनिट 5 से ₹10 अधिक लिया जाता है ।इसकी शिकायत करने पर उपभोक्ताओं से वे बदसलूकी करते हैं तथा वरीय अधिकारी को शिकायत की धमकी देते हैं । उनका कहना है कि उनकी शिकायत को बड़े अधिकारी भी नहीं सुनते। बताया जाता है कि सिकंदर पासवान वार्ड संख्या 9, वार्ड संख्या 13 एवं वार्ड संख्या 14 के उपभोक्ताओं को राशन देते हैं जिसमें अब तक जनवरी माह का राशन नहीं दिया गया है ।उपभोक्ताओं का आरोप है कि जनता के द्वारा ₹5 अधिक लिया जाता है ग्रामीण दुखा पासवान, अकेली देवी ,मुन्नी देवी, नीलम देवी, कला देवी ,फुलझड़ियां देवी ने आरोप लगाया है कि जन वितरण विक्रेता के द्वारा बदसलूकी की जाती है ।आपूर्ति पदाधिकारी को उन लोगों ने सोमवार को दूरभाष से शिकायत की है ।आपूर्ति पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा मौखिक शिकायत की गई है जिसमें जन वितरण विक्रेता के द्वारा जनवरी माह का राशन नहीं दी गई है वहीं तय मूल्य से अधिक राशि ली जाती है उन्होंने कहा कि जन वितरण विक्रेता के द्वारा प्रति यूनिट ₹13 ही लेना है सिकंदर पासवान ने कहा कि वरीय अधिकारी के द्वारा जांच हमेशा होती रहती है। लेकिन उपभोक्ताओं की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती जिसके कारण जन वितरण विक्रेताओं का मनोबल बड़ा रहता है ।