सकरा: ससुराल जाने के दौरान सड़क हादसे में युवक की हुई मौत
मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद गांव निवासी मो. कुर्बान के 35 वर्षीय पुत्र मो. इश्तेयाक की सड़क दुर्घटना में सोमवार की दोपहर मौत हो गई। इसकी खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गई। बताया जाता है कि इश्तेयाक अपने घर से सोमवार को ससुराल जाने के क्रम में मुज़फ्फरपुर-समस्तीपुर नेशनल हाईवे के मुर्गियां चौक के समीप समस्तीपुर की ओर से आ रही टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर हो गई।
।
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची सकरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दी। इधर गांव में शव पहुंचते ही मातम छा गया। वहीं उनकी पत्नी और मां का रो-रो कर बुरा हाल है। चार दूधमुंही बच्ची का पिता से अनाथ हो गया था। मौके पर पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार व मुखिया पति धरवेंद्र कुमार सुमन ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया।