सकरा के 7 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न 62% हुआ मतदान
सकरा, मुजफ्फरपुर:- प्रखंड अंतर्गत 7 पंचायतों में सोमवार को हुई पैक्स चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया हैं । प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन एवं निर्वाचन कोषांग के प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि 62% मतदान हुआ है । बताया जाता है कि प्रखंड के रामपुर कृष्ण , जगदीशपुर बघनगरी, बिशनपुर बघनगरी ,रूपनपट्टी मथुरापुर, सकरा वाजिद, कटेसर एवं मझौलिया पंचायत में पैक्स का चुनाव हुआ है जिसमें अध़्यक्ष पद के 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे । इसके लिए 30 मतदान केंद्र बनाए गए थे । 5 पैक्सो मे एकल नामांकन के कारण प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव निर्विरोध हो गया था । विशनपुर बघनगरी एवं मझौलिया पैक्स में प्रबंधक कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव होना हैं। जिसमें सभी विशनपुर बघनगरी पंचायत के प्रबंधक कार्यकारिणी सदस्य के दो पद के लिए पॉच प्रत्याशी मझौलिया पैक्स के प्रबंधक कार्यकारणी के 4 पदों के चुनाव के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे थे। गिनती मंगलवार को प्रखण्ड मुख्यालय मे होगी।