पंचायती चुनाव की सरगर्मी तेज, रामपुर मणि से शिक्षित व समाजसेवी रंजन कापर लड़ेंगे मुखिया पद से चुनाव

Share

सकरा बिहार विधानसभा चुनाव की समाप्ति होते ही अब एक बार फिर से बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई है, दरअसल ये विधानसभा या लोकसभा चुनाव की बात नही है बल्कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की बात कर रहा हूँ, जंहा क्षेत्र में भावी प्रत्याशी या जनप्रतिनिधि अपने-अपने कामो को लेकर जनता के बीच आ रहें है, वंही इस बार पंचायतीराज चुनाव में समाजसेवी भी शिरकत करते नजर आ रहे है, दरअसल मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड की एक ऐसे समाजसेवी से आपको रूबरू करवाते है जो न सिर्फ जनता के विकट समय मे बल्कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जनता के साथ खड़े होकर उनके सुख-दुख में कदम से कदम मिला कर चलने वाले है, बल्कि उनके सेवा की भावना देखकर अब खुद जनता के आवाहन पर सकरा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर मणि पंचायत के मुखिया उम्मीदवार के रूप में रंजन कापर मैदान में उतरेंगे.


रंजन कापर ने कहा कि वह राजनीति नहीं जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही कहा कि यह चुनाव क्षेत्र के विकास के लिए लड़ा जाएगा और जनता का आशीर्वाद मिला तो वह कर्तव्य को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!