पंचायती चुनाव की सरगर्मी तेज, रामपुर मणि से शिक्षित व समाजसेवी रंजन कापर लड़ेंगे मुखिया पद से चुनाव
सकरा बिहार विधानसभा चुनाव की समाप्ति होते ही अब एक बार फिर से बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई है, दरअसल ये विधानसभा या लोकसभा चुनाव की बात नही है बल्कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की बात कर रहा हूँ, जंहा क्षेत्र में भावी प्रत्याशी या जनप्रतिनिधि अपने-अपने कामो को लेकर जनता के बीच आ रहें है, वंही इस बार पंचायतीराज चुनाव में समाजसेवी भी शिरकत करते नजर आ रहे है, दरअसल मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड की एक ऐसे समाजसेवी से आपको रूबरू करवाते है जो न सिर्फ जनता के विकट समय मे बल्कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जनता के साथ खड़े होकर उनके सुख-दुख में कदम से कदम मिला कर चलने वाले है, बल्कि उनके सेवा की भावना देखकर अब खुद जनता के आवाहन पर सकरा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर मणि पंचायत के मुखिया उम्मीदवार के रूप में रंजन कापर मैदान में उतरेंगे.
रंजन कापर ने कहा कि वह राजनीति नहीं जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही कहा कि यह चुनाव क्षेत्र के विकास के लिए लड़ा जाएगा और जनता का आशीर्वाद मिला तो वह कर्तव्य को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।