IND Vs ENG : बेटी समायरा को लेकर मैच देखने पहुंचीं रितिका, लेकिन पति रोहित शर्मा ने किया निराश
चेन्नई : भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का पहला मैच चेन्नई (Chennai) के एम चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा है। टेस्ट का तीसरा दिन इंग्लैंड की टीम के नाम रहा। पहली पारी में 578 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक भारत के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
रोहित शर्मा (6) और शुभमन गिल (29) टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। टीम में वापसी कर रहे कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा और वह महज 11 रन बनाकर डॉमिनिक बेस का पहला शिकार बने। बेस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। इसी बीच, रोहित शर्मा की वाइफ रितिका अपनी बेटी के साथ टीम इंडिया को चीयर करने मैदान पर पहुंचीं।
Say hello to our cute little supporter 😍#INDvENG pic.twitter.com/CQg8U9c3Tx
— BCCI (@BCCI) February 7, 2021
बीसीसीआई ने रितिका और उनकी बेटी समायरा की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हेलो कहिए हमारी क्यूट लिटिल समर्थक को।’ बता दें कि रोहित शर्मा अपनी फैमिली के साथ चेन्नई में रुके हुए हैं और रोहित के साथ-साथ उनकी वाइफ और बेटी ने भी क्वारंटाइन पीरियड पूरा किया था। हालांकि, रोहित शर्मा पहली पारी में कुछ नहीं कर सके और महज 6 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए। भारत की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 257 रन बनाए हैं और टीम के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
इंग्लैंड की तरफ से डॉमिनिक बेस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। बेस ने मैच का पहला विकेट विराट कोहली के रूप में लिया, इसके बाद स्पिन गेंदबाज ने अजिंक्य रहाणे को भी अपने अगले ओवर में चलता किया।
पुजारा और पंत के बीच हुई शतकीय साझेदारी को भी बेस ने तोड़ा और दोनों ही बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि शाहबाज नदीम और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।