सकरा में हथियार के बल पर लुटेरों ने दवा दुकानदार से 5 लाख लूटे
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल में ढोली कृषि कॉलेज चौक के पास मुजफ्फरपुर-पूसा सड़क पर बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने सोमवार को दिनदहाड़े दवा दुकानदार से पांच लाख रुपये लूट लिये। मुरौल गांव निवासी दवा दुकानदार कृष्ण मोहन कुमार ढोली उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में रुपये जमा करने बाइक से जा रहे थे।
इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने पिछाकर सुनसान जगह पर घेर लिया और पिस्तौल दिखाकर रुपये वाला झोला लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर ढोली बाजार की ओर तेजी से भाग गया। लूट की घटना को लेकर दवा दुकानदार ने सकरा थाना में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।
दवा दुकानदार कृष्णमोहन कुमार ने पुलिस को बताया कि सबहा में दवा की दुकान चलाते हैं। सकरा केनरा बैंक शाखा से साढ़े तीन लाख रुपये की निकासी अपने खाता से किया। डेढ़ लाख रुपये दुकान के बिक्री का पहले से उनके पास था। ढोली यूजीबी बैंक का एक चेक बीमारी में कर्ज लिए चुकता करने के लिए एक व्यक्ति को दिया था। लेकिन चेक वाले खाता में पैसा नहीं था। इसी लिए उस खाता में पैसा जमा करने जा रहा था। तभी पीछे से आए नकाबपोश बाइक सवार दो लुटेरों ने अचानक घेर लिया। फिर पिस्तौल दिखा गोली मारने की धमकी देते हुए रुपये वाला झोला लूट लिया।