सकरा में जन वितरण विक्रेता के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सकरा मुजफ्फरपुर – प्रखंड अंतर्गत डिहुली इश्हाक पंचायत के जन वितरण विक्रेता अरुण शर्मा के खिलाफ ग्रामीणों ने गुरुवार को दुकान पर प्रदर्शन किया जिसमें तीन महीना से राशन नहीं मिलने के कारण आक्रोश व्यक्त किया! उपभोक्ता रेखा देवी, सुशीला देवी, मिना देवी, संजू देवी, रजनी देवी का कहना है कि जन वितरण विक्रेता के द्वारा अक्टूबर माह से राशन नहीं दी जा रही है प्रत्येक माह में टोकन के लिए घर-घर घूमकर निशान ले लिया जाता है. लेकिन राशन नहीं दिया जाता है! इसकी शिकायत करने पर वह तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर टालमटोल करते रहते हैं !
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की जिसमें उन्होंने कहा है कि नवंबर माह में फ्री का राशन उपलब्ध कराया गया लेकिन जन वितरण विक्रेता के द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराई गई है !दिसंबर व जनवरी महीने का उठाव प्रखंड से हो चुका है लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है !पंचायत के मुखिया सोना देवी व पूर्व प्रमुख अनिल राम ने कहा कि जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई थी जिसमें जांच भी हुई लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी ! उन्होंने कहा कि पंचायत के विक्रेता की स्थिति बद से बदतर हैं जिस कारण आम लोगों को राशन किरासन से महरूम होना पड़ रहा है! शिकायत मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है दुकान की जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी !