सकरा में घरेलू विवाद में मिट्टी तेल छिड़ककर खुदकुशी का प्रयास
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर बघनगरी गांव में विवाहिता ने घरेलू विवाद में मिट्टी तेल छिड़ककर खुदकुशी का प्रयास किया । स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां स्थिति नाजुक देख उसे एसकेएमसीएच भेज दिया गया है । बताया जाता है कि रामदयाल शाह की पत्नी निर्मला देवी के साथ ससुराल वाले विवाद कर रहे थे। शनिवार को खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ जिसमें निर्मला ने मिट्टी तेल छिड़ककर खुदकुशी करने का प्रयास किया । हालांकि थाना में निर्मला ने बयान दिया है कि उसके ससुराल वालों ने मिट्टी तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया है समाचार लिखे जाने तक निर्मला का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है उसके तीन बच्चे हैं । उसकी शादी वर्ष 2014 में हुई थी । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।