निजी विद्यालयों के संचालकों से विकास पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
सकरा ,मुजफ्फरपुर -थाना क्षेत्र के बरियारपुर एंव हरपुर कृष्ण में चल रहे छोटे बच्चों के निजी विद्यालयों के प्राचार्य से गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन ने स्पष्टीकरण मांगी है । उन्होंने दोनों विद्यालय के प्राचार्य को पत्र भेजकर 24 घंटा के अंदर जवाब देने को कहा है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा छोटे बच्चों को विद्यालय में आने के लिए रोक लगाई गई है बावजूद इसके बरियारपुर एवं चौसीमा के निजी विद्यालयों में नर्सरी से अष्टम तक के बच्चों को किन के आदेश पर बुलाया गया है इस मामले की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुधवार के दिन ग्रामीणों ने की थी ग्रामीणों की शिकायत पर वीडियो ने गुरुवार को जांच के लिए स्पष्टीकरण की मांग की है उन्होंने कहा है कि जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी । उन्होंने इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी अवगत कराया है तथा क्षेत्र में चल रहे निजी विद्यालय को निर्देश दिया है कि जब तक सरकार द्वारा कोई ठोस आदेश नहीं आ जाता छोटे बच्चों के लिए चलने वाले विद्यालय संचालित नहीं होगी । सूत्रों की माने तो सकरा एवं मुरौल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए नर्सरी से अष्टम वर्ग तक के बच्चों का स्कूल संचालित हो रहा है । इस मामले की खबर गुरुवार को प्रतिष्ठित अखबार सहित वेब पोर्टल एनएनबी लाइव बिहार पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी खबर प्रकाशन के दूसरे दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है ।