मुज़फ्फरपुर:घर लौट रहे युवक को अपराधियो ने मारी गोली,पटना रेफर
मुज़फ़्फ़रपुर जिले में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है मंगलवार की देर शाम सरैया थाना क्षेत्र के छितरी रोड में अपराधियों ने पोखरैरा निवासी बिक्की कुमार को गोली मार दिया.घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल अवस्था मे विक्की को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.जानकारी के अनुसार बिक्की बाजार से घर लौट रहा था इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया.बिक्की को गोली लगने की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आज शाम वह घर लौट रहा था इसी क्रम में अज्ञात अपराधियो ने उसे गोली मारकर भाग निकले.मौके पर पहुँची सरैया थाना की पुलिस ने बताया कि बताया कि एक युवक को गोली लगी है सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुँच घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है.जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर करवाई की जाएगी।।