सकरा : बैंक में डकैती की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार
सकरा थाना अंतर्गत मुरौल स्थित एक बैंक में डकैती की योजना बनाते सकरा पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन देशी कट्टा और दस कारतूस साथ ही तीन बाइक बरामद किया हैं।वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि रविवार को सकरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियारों से लैस पांच अपराधकर्मी मुरौल के एक बैंक लूटने की योजना बना रहे है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, बाइक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी केशोपुर निवासी मो० तुफेल, राजीव कुमार, गुड्डू कुमार मो० अरमान सरमस्तपुर निवासी मिंटू कुमार को गिरफ्तार किया हैं। जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपनी संलिप्तता सकरा थाना क्षेत्र के 6 घटनाओं में स्वीकार की है जिसमें व्यापारी से लूट ,बाइक की लूट और बैंक से पैसा लेकर आ रहे ग्राहकों से लूटपाट आदि शामिल है।