सकरा में टूर्नामेंट का फीता काटकर किया गया उद्घाटन
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड के सुधाकर सर्वोदय हाई स्कूल विष्णुपुर बघनगरी के मैदान में रविवार को जदयू के पूर्व मंत्री शीतल राम के पुत्र अमिताभ राजन ने रॉयल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच रूपनपट्टी टीम व रामनगर टीम के बीच खेला गया। रामनगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की वहीं रूपनपट्टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 99 रन बनाये। जवाब में रामनगर की टीम ने 10 विकेट खोकर 94 रन हासिल किया रूपनपट्टी ने 5 रन से उद्घाटन मैच जीत लिया।उद्घाटन मैच का मैन ऑफ द मैच रूपनपट्टी टीम के राजा को दिया गया, टूर्नामेंट में आठ टीम भाग लेगी। 26 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन मैच को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पश्चमी मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा खेल का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है।
खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष संजय मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, विक्की कुमार, आशुतोष कुमार सौरव कुमार मुकुल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।