शिक्षिका ने प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या:गया के गुरारू में मिली थी गला रेती हुई लाश, खून से सना चाकू भी बरामद हुआ था
पिछले साल अक्टूबर में हुई एक हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि शिक्षिका पत्नी ने ही अपने पति राकेश कुमार का अपने प्रेमी एवं एक अन्य युवक के साथ मिलकर हत्या करा दी थी। जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के घटेरा पुल के पास दो माह पूर्व पुलिस ने आल्टो कार से एक युवक का गला कटा हुआ शव बरामद किया था। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई थी। अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक राकेश कुमार की पत्नी रेखा देवी ने अपने प्रेमी अशोक दास व एक अन्य युवक बबन कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। रेखा देवी मदनपुर के एक स्कूल में शिक्षिका हैं। उसके प्रेमी अशोक दास ने पुलिस के सामने ये सारी बातें कबूल की हैं।
एसे हुई थी हत्या
5 अक्टूबर 2020 को राकेश कुमार, अशोक दास तथा एक अन्य अपराधी बबन कुमार मदनपुर से अल्टो कार पर सवार होकर गुरारू थाना क्षेत्र के मथुरापुर बाजार में आए थे। रात में मथुरापुर बाजार से लौटते समय घटेरा पुल के समीप कार में अशोक दास एवं बबन कुमार ने गला रेतकर राकेश कुमार की हत्या कर दी। उसके बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस को राकेश कुमार कुमार की लाश घटेरा नहर के किनारे मिली था। वहां पर खून से सना एक चाकू भी बरामद किया गया था।
मृतक राकेश कुमार रौशनगंज थाना क्षेत्र के अंजन गांव का रहने वाला था। पुलिस ने पत्नी रेखा देवी एवं प्रेमी अशोक दास को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटना में संलिप्त युवक बबन कुमार का गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
input-Bhaskar