बाइक चोरी करते चोर गिरफ्तार, चोरो ने खोला पूरा राज
सकरा, मूजफ्फरपुर :- मुरौल के इटहा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर दो बजे दरबाजे पर लगे बाइक चोरी करते तीन शातिर बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ कर जमकर धुनाई की। बाद में पंचायत के मुखिया देवकुमार सिंह ने मामले की सूचना सकरा पुलिस को दी। पुलिस के समक्ष तीनों शातिर ने अपना नाम अमन कुमार दरधा(सकरा) कुंदन राम ग्राम माधोपुर(मुशहरी) एवं लालू राम ग्राम रामपुरदयाल(पियर )थाना क्षेत्र का बताया। इस संदर्भ में सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि इटहा गांव निवासी उदय कुमार का मोटरसाइकिल चोरी करते ग्रामीणों ने तीन शातिरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया तथा पुलिस ने उसी निसानदेह पर संघोपट्टी हाट में छापेमारी की जंहा छापेमारी के दौरान भरथीपुर गांव के मो० नसीम जो कि गेरेज चलाता है । वही चोरो का कहना है कि बाइक लूट कर गैरेज में ही कटाई कर बेच करता था। सकरा पुलीस मिस्त्री को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद से पुष्टि करने की कोशिश की गई तो फोन उठाने से इंकार कर रहे हैं।