गैस सिलेंडर विस्फोट होने से एक ही परिवार के दस लोग झुलसे
समस्तीपुर : थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव में गैस सिलेंडर विस्फोट होने से एक ही परिवार के 10 लोग झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को इलाज के लिए एक ग्रामीण चिकित्सक की क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने सभी जख्मियों की गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। बेगूसराय शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार तीन जख्मियों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त गांव के शशिधर मिश्र के घर में सोमवार की देर शाम गैस चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था।इसी बीच चूल्हे में गैस की लौ कम होने पर परिवार के एक सदस्य ने ढिबड़ी जलाकर गैस सिलेंडर की मरम्मत करने लगे। इसी क्रम में अचानक सिलेंडर से काफी मात्रा में गैस लीक होकर जलती ढिबड़ी से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही तेज आवाज के साथ सिलेंडर विस्फोटक कर गया। इसमें 50 वर्षीय गृह स्वामी शशिधर मिश्र के अलावा हेमंत कुमार झा (40 ), राकेश कुमार मिश्र (42), कल्याण कुमार झा (41), निशा कुमारी (25), खुशबू देवी (27), आकाश कुमार (6), ऋषव कुमार (5), परी कुमारी (3), कोमल कुमारी (6) एवं उर्मिला देवी (70) बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गई। सिलेंडर विस्फोटक की आवाज सुनकर आस पास के जुटे लोगों ने तत्क्षण सभी जख्मियों को इलाज के लिए गांव के ही एक ग्रामीण चिकित्सक की क्लीनिक में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सक ने सभी की गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि गृह स्वामी शशिधर मिश्र, कोमल कुमारी एवं ऋषव कुमार की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।