स्कूलों में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती
सकरा, मुज़फ़्फ़रपुर;- स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सिहो में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। वही प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे स्कूल में गरीब असहाय बच्चो को मुफ्त में शिक्षा की व्यवस्था है । स्कूल के निर्देशक राहुल कुमार ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा की विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को आगे लाने के लिए संघर्ष किया। उनका मानना था कि देश के विकास में युवाओं की अग्रणी भूमिका होनी चाहिए। इस मौके पर प्रवीण कुमार, बिट्टू कुमार, अनामिका कुमारी, सरिता कुमारी, रूपा कुमारी, ज्योति कुमारी, रुपा कुमारी,सोनी कुमारी आदि मौजूद रहे।