सकरा में दहेज के लिए पहली पत्नी रहते हुए रचाई दूसरी शादी,थाने में लगाई न्याय की गुहार
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपनपट्टी गांव निवासी मोहम्मद रोजीद के पुत्र सोनू ने पहली पत्नी के रहते दहेज के खातिर दूसरी शादी रचा ली है ! दूसरी शादी 9 जनवरी को समस्तीपुर में रचाई है! इसकी जानकारी पहली पत्नी जेनब प्रवीण को रविवार के दिन हुई ! शादी की खबर सुनते ही वह अपने दो बच्चों के साथ न्याय के लिए सकरा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है! फिलहाल वह अपने ससुराल रूपनपट्टी में ही रह रही है! घटना को लेकर वह काफी परेशान है ! बताया जाता है कि मोबीनपुर नरौली निवासी मोहम्मद आमिर हुसैन की पुत्री जेनब प्रवीण की शादी वर्ष 2014 के मई माह में मोहम्मद रोजीद के पुत्र सोनू से हुई थी !
दोनों का वैवाहिक संबंध अच्छा चल रहा था लेकिन इन दिनों रोजी के द्वारा बार-बार पुत्र पर दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था पुत्र ने भी अपने पत्नी पर दहेज के लिए दवाब देना शुरू कर दिया ! जेनब पिता की मजबूरी को देखते हुए दहेज रूपी सामान लाने से मना करती रह गई लेकिन वह नहीं सुना ! दो बच्चे के रहते हुए भी सोनू ने शनिवार को समस्तीपुर में दूसरी शादी रचा ली ! रविवार को वह सकरा थाना में लिखित शिकायत की है ! पुलिस मामले की छानबीन कर रही है!