मुजफ्फरपुर: कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू का खौफ, सड़क किनारे मिली मरी हुई सैकड़ों मुर्गियां, मचा हड़कंप
कोरोना के कहर से त्रस्त बिहारवासियों पर अब बर्ड फ्लू का साया मडराने लगा है। कोरोना के बाद अब लोगों के अन्दर बर्डफ्लू का खौफ सताने लगा है। सूबे के मुजफ्फरपुर जिले में बड़ी संख्या में मरी हुई मुर्गियां सड़क के किनारे फेंकी पाई गईं, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। यह घटना जिले के सरैया प्रखंड के मधौल गांव से पटेढी तिलक पकड़ी होते हुए रेपुरा बाजार जाने वाली ग्रामीण सड़क की है।
पुलिया के पास मरी पड़ी थी मुर्गियां
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पटेढी पुलिया के समीप सुबह काफी संख्या में कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां गए तो देखा कि पुलिया के पास सैकड़ों मरी हुई मुर्गियां फेंकी हुई थी, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा यह आशंका है कि बर्ड फ्लू के कारण मर रही मुर्गियों को कोई पोल्ट्री फॉर्म संचालक एकांत जगह देख चुपके से यहां फेंक गया होगा।
मुर्गियों को नोच-नोचकर खा रहे थे जानवर
पुलिया के आसपास आबादी नहीं है, इसके कारण किसी को पता नहीं चल पाया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दिनभर कुत्ते, चील, कौआ मरी मुर्गियों को नोच-नोच कर खाते रहे। ग्रामीणों का कहना था कि इतनी संख्या में मुर्गियां किन कारणों से मरी है यह कहना मुश्किल है।
महामारी का रूप से सकता है संक्रमण
अगर किसी संक्रामक बीमारी से मुर्गियां मरी होगी तो स्थिति गंभीर हो सकती है, क्योंकि पूरे दिन मरी हुई मुर्गियों को आसपास के कुत्ते व चील, कौआ नोच नोच कर खा रहे थे। संक्रमण का असर उनमें भी फैल सकता है और उनके जरिये यह महामारी का रूप ले सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब मामले की जांच करते हुए पोल्ट्री संचालक का पता लगाकर वस्तुस्थिति स्पष्ट करने तथा संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।
पशु चिकित्सकों को दी गई सूचना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके बाद इस मामले की सूचना पशु चिकित्सकों की टीम को दी गयी। जिसके बाद पटेढी स्थित घटनास्थल पर पहुंची और सभी मुर्गियों को इकट्ठा करके गड्ढा खोद कर मिट्टी में दबा दिया। इसके साथ ही पशु चिकित्सकों ने आसपास के गांवों में जो पशुपालक मुर्गी और अन्य पक्षी पाले हुए हैं, वहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजवाया जाएगा। फिर भी आसपास के इलाके के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि करीब दर्जनभर मुर्गे मरे मिले हैं। सीरम रिर्जव किया गया है। जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। बर्ड फ्लू की अभी कोई आशंका नहीं है। फिर भी आसपास के इलाके के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।