सकरा में बंधन बैंक से लूट, आधा दर्जन की संख्या में आए थे लुटेरे
मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है.घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दोनवा चौक हाट स्थित बंधन बैंक में हुई है जहां 6 की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
बता दें कि अपराधियों ने लगभग 17 लाख 29 हजार रूपए की लूट को अंजाम दिया है और भागने के क्रम में अपराधियों ने एक स्थानीय दुकानदार को गोली भी मार दी है.
बता दे कि भागते हुए अपराधियों को पकड़ने का प्रयास दुकानदार राजेश शाह ने किया था जिसके बाद उसे गोली मार घायल कर दिया गया।। वहीं अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल को घटना स्थल पर ही छोड़ दिया।।
मामले की जानकारी मिलने के बाद DSP मनोज कुमार पांडेय पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और CCTV फुटेज खंगाल मामले की जांच शुरू कर दी है.