सकरा में कोचिंग जा रही दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप युवक गिरफ्तार
मुुुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव से 10वीं की छात्रा को अगवा कर गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है !ग्रामीणों ने इस मामले में एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है इस संदर्भ में छात्रा के पिता सकरा थाना में लिखित आवेदन दिया है !घटना 4 जनवरी की बताई जाती है पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेज दी है !छात्रा के पिता ने पुलिस को दिया आवेदन में स्पष्ट किया है कि 4 जनवरी के दिन उनकी पुत्री पिपरी चौक के समीप कोचिंग में पढ़ने के लिए गई थी जहां एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक एवं एक बोलेरो पर सवार तीन युवक ने छात्रा को गाड़ी में बैठा लिया तथा सबहा के निकट बंद पड़े पेट्रोल पंप के निकट मकान में पांच युवक मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया !
अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को जान मारना चाहते थे इसी बीच छात्रा अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकल गई !बगल की दुकान पर आकर दुकानदारों से घटना की जानकारी दी जब तक वे लोग आते लोग भाग निकले लेकिन एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया ग्रामीणों ने पकड़ कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया !छात्रा के पिता का कहना है कि पांचों युवक के द्वारा उनकी पुत्री के साथ बलात्कार किया गया है उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मोबाइल से मिली उनकी बच्ची जब बगल के दुकानदारों के निकट पहुंची तो उन लोगों के द्वारा दूरभाषा पर सूचना दी गई थी सूचना के बाद वे लोग ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे! सकरा थाना अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने घटना के संदर्भ में कहा है कि गैंगरेप की मामला नहीं है छात्रा अपने प्रेमी के साथ कही चली गयी हैं ! पलिस मामले की छानबीन कर रही है!