दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़ 15 लाख रुपये ले भागे अपराधी
बिहार के भोजपुर जिले में आरा-पटना फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर एक कार का शीशा तोड़ अपराधी 15 लाख रुपये लेकर भाग निकले। यह वारदात दोपहर करीब एक बजे कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ के पास हुई। रुपये आरा के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर के बताये जा रहे हैं। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार अपराधी आरा की ओर भाग निकले। सरेराह हुई इस घटना से सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर कोईलवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरा के धरहरा के रहने वाले कुणाल कुमार उर्फ राम भज्जू यादव व रौजा मोती टोला निवासी रंजीत सिंह कुशवाहा जमीन खरीदने के लिए बैंक से पैसे निकालने कोईलवर गये थे। पीएनबी की कोईलवर शाखा से 15 लाख रुपये निकालने के बाद दोनों कार से आरा आ रहे थे। इस बीच सकड्डी मोड़ के पास दोनों कार खड़ी कर चाय पीने चले गये। तभी काले रंग की पल्सर बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और कार का शीशा तोड़ डाला।
इसके बाद ड्राइविंग सीट के बगल में रखे 15 लाख रुपये से भरे बैग लेकर चंपत हो गये। उसे देख कार सवार लोग जब तक शोर मचाते, तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि बैंक से 15 लाख रुपये निकाल एक प्रॉपर्टी डीलर गाड़ी लगा दुकान में गया था। तभी किसी ने कार की खिड़की का शीशा तोड़ पैसे वाला बैग निकाल लिया और भाग गया। बदमाशों की पहचान और धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके लिए बाइक चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है।