सकरा में बकाया लेने गए युवक की बेरहमी से पिटाई
सकरा थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी क्षेत्र के हुस्सेपुर मे सोमवार को बकाया पैसा मांगने गये रबिभूषण कुमार को बेरहमी से पिटाई की गई। इस संदर्भ में रबिभूषण ने बताया कि 2019 मे यसवंत कुमार उर्फ बिट्टू को 20 हजार रुपये दिया था। पैसा देने का आश्वासन यसवंत कई बार दिया लेकिन एक शाल बितने के बाद भी उन्होंने पैसा नहीं लौटाया। सोमवार सुबह जब हमने फिर यसवंत के दरबाजे पर पैसा मांगने गया तो कौशल कुमार, सुरेश कुमार एवं यसवंत कुमार सभी ने मिलकर मुझे बेरहमी से पिटाई की साथ ही गले से सोने का चैन छिनने का आरोप लगाते हुए बरियारपुर ओपी मे आवेदन दिया। बरियारपुर ओपी अध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिली है कार्यवाई की जाएगी