बिहार में अभी दो दिनों तक छाये रहेंगे बादल, बूंदा-बांदी होने की संभावना, बढ़ेगी ठंड
सोमवार-मंगलवार को पूरे बिहार के आसमान में बादल छाये रहने के आसार हैं. हालांकि उत्तर बिहार में हल्की बूंदा-बांदी होने के आसार हैं.इन दोनों वजहों से सामान्य तौर पर पूरे बिहार में दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी. हालांकि रात के तापमान में कुछ इजाफा होने के संकेत हैं.
सबसे विशेष मौसमी बदलाव 48 घंटे बाद ही देखने को मिलेगा,जब बिहार का न्यूनतम तापमान अचानक गिरेगा.
दरअसल हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी और उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में चल रही शीत लहर बिहार में एक बार फिर दस्तक दे सकती है.
फिलहाल दिन के तापमान में पूरे प्रदेश में उच्चतम तापमान में एक डिग्री के आसपास गिरावट दर्ज की गयी है.
हालांकि बादल छाये रहने से रात के तापमान में एक से दो डिग्री का इजाफा हुआ है. आइएमडी पटना के मुताबिक बिहार के कई इलाकों में सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है.
उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में शीतकालीन बारिश अभी तक नहीं हुई है. हालांकि पुरवैया हवा के चलने से चक्रवाती दबाव से वायु में आद्रता की पूर्ति हो रही है.