वारदात: मड़वन में राजस्व कर्मचारी के सहयोगी काे गोली मार कर लूटी मोटरसाइकिल
मड़वन पीएचसी स्थित पेट्रोल पंप से 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने बाइक सवार कांटी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी लखन राम के 40 वर्षीय पुत्र टुनटुन राम की गाेली मार कर बाइक लूट ली। बुधवार की रात 8 बजे वह मड़वन से अपनी बाइक से घर जा रहा था, इसी क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी। गोली उसके सीने में लगी।
रास्ता सुनसान होने के कारण आसानी से बाइक लूट कर फरार हाे गए। जख्मी हालत में वह दौड़ते हुए पंप पर आकर लोगों को गोली मारने की सूचना देते हुए गिर कर बेहोश हो गया। गाेली से जख्मी टुनटुन काे स्थानीय लाेगाें के सहयाेग से पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से गंभीर स्थिति देखते हुए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।टुनटुन भटौना के राजस्व कर्मचारी अखिलेन्द्र सिंह के सहयोगी के रूप में काम करता है। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पूछताछ में जख्मी टुनटुन ने कुछ नहीं बताया है। मौके से कुछ बरामद नहीं हुआ है। अपराधियाें का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि कांटी में 23 दिसंबर काे करजा इलाके के प्लंबर माे. शराफत की बदमाशाें ने गाेली मारकर हत्या कर दी थी। दाेनाें घटना काे एक तरीके से अंजाम देने से आशंका है कि इसमें एक ही गैंग शामिल है।
करजा में बाइक लूट के प्रयास में गाेली मारे जाने की घटना दर्ज हुई है। घटनास्थल के आसपास में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से अपराधियाें काे चिह्नित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। –जयंत कांत, एसएसपी