CO और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला: सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई थी पुलिस, हमलावरों में महिलाएं भी
नालंदा जिले के नूरसराय थाना इलाके के बृजपुर में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गई पुलिस और अंचलाधिकारी (CO) पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस व सीओ के वाहन को भी निशाना बनाते हुए रोड़ेबाजी की और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में CO समेत दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें लगी हैं।घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ DSP और SDO मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है। घटना के संबंध में CO प्रभाकर पटेल ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है। इस जमीन के कुछ हिस्से पर जो लोग अधिकार जता रहे हैं, उन सभी को कुछ दिन पहले ही बुलाकर सुलह करवाई गई थी। सर्वसम्मति बनी थी कि जमीन पर कोई किसी तरह का निर्माण नहीं कराया जाएगा। फिर भी रज्जू पासवान द्वारा मंदिर के नाम पर निर्माण की कोशिश की गई। वह महिलाओं समेत कई सारे लोगों को लाकर निर्माण की कोशिश करने लगा। साथ ही वहां धरना प्रदर्शन करने लगा।
CO ने बताया कि जब मुझे थाना प्रभारी द्वारा इस बात की सूचना दी गई तो मैं दल-बल के साथ वहां पहुंचा और निर्माण रुकवाने की कोशिश की। इस पर उन लोगों में हमलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें महिलाओं को आगे कर दिया गया। हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।