साबुन बैंक के निर्माण से समाज चली स्वच्छता की ओर!
मुज़फ़्फ़रपुर , सकरा आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम एवं डीएफआईडी के सहयोग से ग्राम पंचायत राज बाजी बुजुर्ग के वार्ड संख्या 14 में मुखिया उर्मिला देवी एवं रणबीर कुमार के संयुक्त रुप से शॉप बैंक का उद्घाटन किया गया। समारोह में महत्त्व भूमिका निभाने वाले स्वच्छता ग्राहक रामचंद्र को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
वही कार्यक्रम में कंसलटेंट मेराज ने बताया कि हम सबको स्वच्छता की स्थिति को बनाए रखनी होगी हम सब ने कई प्रकार के बैंक को देखा है। लेकिन आज पंचायतों में साबुन का बैंक समाज के भलाई उत्थान एवं बीमारी मुक्त के लिए साबुन बैंक का निर्माण किया गया जिससे समुदाय किसी भी अवसर पर उस बैंक में साबुन दान करेंगे ताकि लोगों में जागरूकता एवं व्यवहार परिर्वतन आए जिससे वह हाथ धोने का सही तरीका अपने परिवार में लाएं तभी जाकर छोटी मोटी बीमारी से मुक्ति मिलेगी और बीमारी पर खर्च होने वाली मोटी रकम बचेगा जिससे परिवार का विकास होगा साथ ही कोरोना काल में हाथ धोना बेहद जरूरी तो है ही इसके साथ ही खाना खाने से पहले शौचालय के उपयोग के बाद एवं अन्य चीजों को छूने के बाद हाथों को चरणबद्ध छह तरीके से धोना मतलब बीमारी को धोना वही साबुन बैंक को लोगों ने काफी सराहा और उनके द्वारा साबुन बैंक में साबुन दान भी किया लोगों ने इसे काफी सराहा इस मौके पर उपस्थित आगा खां से कंसलटेंट सुजीत कुमार चंद्र वीर कुमार, कम्युनिटी फेसिलेटर अनिल कुमार, विक्रम पाल, परमानंद, स्वच्छता ग्राही रामचंद्र कुमार छोटू कुमार मानसी कुमारी, सेविका आदि उपस्थित थे ।