सकरा के दो युवकों की सड़क हादसे में गुजरात में मौत, शव पहुँचते ही मचा चीख- पुकार
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के छौड़ाही बेरुआ गांव के दो युवक की गुजरात के गांधीधाम में सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक एक ही गांव के हैं । मृतक मो. सरवर मो. जाकिर का पुत्र बताया गया है। वहीं दूसरा मृतक मो. मोबिन मो. महताब का पुत्र था। परिजनों ने बताया कि गांधीधाम में दोनों को एक हाइवा ने कुचल दिया। जिसमें मो. सरवर की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम मृतक का शव गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिवार में चीख- पुकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। दूसरा मृतक मो. मोबिन का शव अभी गांव नहीं आया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। दोनों गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करते थे। वहां हाइवा ने दोनों को कुचल दिया। इससे मो. सरवर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा मो. मोबिन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को उसके शव को गांव लाये जाने की संभावना जतायी गई है।