सकरा में फर्जी नर्सिंग होम पर नही कसी नकेल
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से सकरा में फर्जी नर्सिंग होम व जाँच क्लीनिक धड़ल्ले से चल रहे हैं। सिविल सर्जन के आदेश के बावजूद जांच की कार्यवाई बंद है । बताते चलें कि सकरा के अधिकतर नर्सिंग होम व क्लीनिक संचालक डॉक्टरों के पास न वैध डिग्री है और न ही रजिस्ट्रेशन। इन अवैध संस्थानों में मरीजों का आर्थिक शोषण कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । इस मामले के शिकायत करने के बाद भी कार्यवाई नही की जा रही हैं। सीएस ने सितंबर में पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर मामले की जांच करतें हुए फर्जी नर्सिंग होम सह क्लीनिक को बंद कर दो दिनों भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था।
लेकिन , तीन महीने बाद भी कार्यवाई नही हुई । स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि कोरोना कार्य में व्यस्तता से विलंब हुआ है। इस संदर्भ में नर्सिंग होम संचालको को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसमें करीब आधा दर्जन निजी नर्सिंग होम के संचालको ने कागजात जमा कराए। जल्द ही फिजिकल वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा ।