सकरा : भूमि विवाद के मामले को सुलझाने के लिए थाना पहुंचे सकरा विधायक
सकरा मुजफ्फरपुर:- जदयू विधायक अशोक चौधरी मंगलवार की संध्या मच्छी गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प को सुलझाने के लिए थाना पहुंचे उनके साथ मछही पंचायत के मुखिया के ससुर अयोध्या प्रसाद तथा अन्य ग्रामीण मौजूद थे । विधायक श्री चौधरी ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प उचित नहीं है इस मामले को पंचायत के माध्यम से सुलझाना जरूरी होगा ।हालांकि विधायक के आने से पहले ही इस मामले में तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है ।
विधायक ने कहा कि महज एक कट्ठा जमीन के खातिर गांव के 45 लोग अभियुक्त बने हुए हैं इससे दोनों पक्षों को हानि हो रहा है निश्चित रूप से समय के साथ साथ धन की हानि होगी ।उन्होंने कहा कि गांव के बुद्धिजीवियों साथियों के साथ बैठक कर मामला को समझाया जाएगा तथा न्यायिक प्रक्रिया के तहत दोनों पक्षों को मिला लिया जाएगा ।बताते चलें कि मारपीट के मामले में दोनों पक्ष की ओर से 45 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है जिसमें मछही पंचायत के मुखिया के ससुर अयोध्या प्रसाद ,पंचायत समिति के पति अमरदीप सिंह ,सरपंच पति अजय कुमार भी शामिल है ।