‘डर्टी पिक्चर’ की एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की फ्लैट में खून से सनी लाश मिली
बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है। उनकी डेड बॉडी कोलकाता स्थित उनके फ्लैट में मिलाी। फिलहाल उनकी मौत की वजह को लेकर कोई खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मौके पर है और तहकीकात जारी है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्या बनर्जी का शव खून से लथपथ था। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि उनकी हत्या की गई होगी। साउथ कोलकाता के जोधपुर पार्क के पास ही उनका फ्लैट है। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस अपनी तरफ से कुछ नहीं बोल रही है। शव के पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है।
छोटा रहा आर्या का फिल्मी करियर
आर्या ने कड़े संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपनी मुकम्मल पहचान बनाई थी। उन्हें विद्या बालन की फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में एक छोटा किरदार मिला था जिसे बखूबी निभाया। एक गाने में विद्या से टक्कर लेती नजर आती हैं। आर्या ने विद्या के साथ फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में ‘हनीमून की रात’ गाने पर डांस किया था। फिल्म में आर्या ने ‘शकीला’ नाम का किरदार निभाया था। इसके अलावा ‘लव सेक्स और धोखा’ नाम की फिल्म में भी उन्होंने काम किया था। आर्या बनर्जी हालांकि अभिनेत्री का फिल्मी नाम बताया जाता है। उनका असल नाम देबुदत्ता है और मॉडलिंग के साथ ही फिल्मों में भी उन्होंने अच्छी पहचान बनाई थी।
माना जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आर्या की मौत को लेकर पुलिस की तरफ से कोई बयान आएगा। इस बीच पुलिस आर्या के करीबियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। जिस तरह से शव की दुर्गति पाई गई, उस हिसाब से आर्या के साथ जोर जबरदस्ती से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। मौके की हालत देखकर ऐसा लगता है कि आर्या ने जान बचाने के लिए कड़ा संघर्ष भी किया था।