पारू:सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में हुई मौत।
पोती अंजना का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
पारू थाना क्षेत्र के चिरैया बाजार चौक पर रविवार को बाइक से हुए जख़्मी गरीबा गांव निवासी 53 वर्षिय वृद्ध महिला की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गयी। जानकारी हो कि रविवार के दिन मृक्तक घर से बाजार करने चिरैया बाजार जा रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने एस एच 74 पर रामभरोश ठाकुर के घर के पास ठोकर मार दी थी।बाजार करने साथ मे जा रही पोती 5 वर्षिय अंजना भी घायल हो गयी। दोनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पारू लाया गया था। डॉक्टर ने दोनो प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख मेडीकल रेफर कर दिया।अंजना की इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।