सकरा: घर के दरवाजे से बाइक की चोरी, शराब धंधेबाज को किया आरोपित
सकरा थाना अंतर्गत मुरौल प्रखंड क्षेत्र के सदायिकपुर कोठियां टोला गांव में घर के दरवाजे से चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित मुकेश कुमार पंडित ने सकरा थाने में आवेदन देकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमे चपरिया टोला के शराब धंधेबाज विनय कुमार को आरोपित किया गया है। पीड़ित ने बताया कि रविवार की रात जब मैं घर में सो रहा था तभी मेरे गाड़ी की स्टार्ट होने पर नींद खुली जब तक मैं बाहर आकर नाम लेकर चिल्लाया. तब तक बाइक लेकर भाग गया। सकरा पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया हैं।