सकरा में कार सवार लुटेरों ने बारातियों को लूटा
सकरा थाने के सबहा मरीचा मुख्य सड़क पर लहोरना पुल के पास शुक्रवार की रात कार सवार लुटेरों ने बारातियों से भरी दो गाड़ियों को रोककर लूटपाट की। विरोध करने पर हथियार दिखाकर मारपीट भी की। बाराती वैशाली जिला के दाऊद हबीबपुर गांव से सकरा के मछही गांव जा रहे थे। घटना रात के करीब 11 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। मछही के ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार पांच लुटेरों ने दो बोलेरो से जा रहे एक दर्जन बारातियों के मोबाइल और हजारों रुपये लूट लिए। बारातियों ने लड़की पक्ष के गांव पहुंचकर इसकी जानकारी दी। पंचायत के सरपंच पति अजय कुमार और लड़की पक्ष ने घटना की जानकारी बारातियों से मिलने की पुष्टि की है। वहीं सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने इस तरह की घटना से अनभिज्ञता जतायी है।