समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर मिला फर्नीचर व्यवसायी का शव, इलाके में फैली सनसनी
समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के समीप डाउन लाइन स्थित पोल संख्या 47/02 पर एक पुरुष का शव मिला। मृतक की पहचान पंकज कुमार मिश्र के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक वह फर्नीचर का व्यवसाय करता था।
स्वजनों से मिली जानकारी के मुताबिक पंकज मंगलवार की सुबह दुकान जाने के लिए घर से निकला था। इस क्रम में रेलवे ट्रैक के रास्ते घर जाने के क्रम में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वैनी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।