सकरा में अनियंत्रित कार ने मासूम बच्चे को रौंदा, मौत
सकरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुज़फ़्फ़रपुर- समस्तीपुर एनएच-28 रूपनपट्टी चौक के समीप सोमवार की देर शाम अनियंत्रित कार ने एक बच्चे को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
मृतक की पहचान रूपनपट्टी गांव निवासी संजय शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रौशन हाट से शब्जी लेकर अपने घर जा रहा था रोड क्रॉस करने के दौरान उसकी मौत हो गई…इस दौरान दुर्घटना में मौत से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए । रूपनपट्टी चौक के समीप एनएच को जाम कर जमकर हो-हंगामा मचाया।
सकरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है