बिहार: 2 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी को भीड़ ने पकड़ा..
SARAN: इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है. यहां पर दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना गरखा के मोतिराजपुर की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. इस दौरान ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले एक शख्स को पकड़कर पिटाई भी कर दी.
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि कई आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दे कि दो दिन पहले भी छठ घाट पर पांच लोगों को गोली मारी गई थी. इसके अलावे कल खेलने के दौरान भी छपरा में 4 फायरिंग हुई थी. उसमें चार लोग घायल हो गए थे!
input-First Bihar