सकरा: दो दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन सम्पन्न
सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत स्थित बनवारीपुर टोले के धर्मलाल ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का रविवार को समापन हो गया। शनिवार से चल रहे इस अष्टयाम संकीर्तन में सीता-राम सीता-राम की गूंज से पूरे सकरा क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा. अष्टयाम संकीर्तन व हवन में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया दो दिनों तक चल रहे अष्टयाम संकीर्तन आयोजन के समापन पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठी हुई तथा रामधुन के उद्घोष से माहौल भक्ति रस में डूब सा गया।
आयोजकों के अनुसार इस अष्टयाम में दस कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया अष्टयाम स्थल पर भक्तों की भीड़ लगातार जमी रही अष्टयाम स्थल पर मेला जैसा नजारा था। अष्टयाम में कीर्तन व झांकी से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए गांव के आस-पास के गांवों से श्रद्धालु पहुंचकर अष्टयाम का लाभ उठाया इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम मंदिर कमेटी अध्यक्ष रौशन मिश्रा राजीव मिश्रा, मुन्ना मिश्रा ,विकास मिश्रा, रूपेश मिश्रा दीपक कुमार, गुलशन कुमार आदि ग्रामीणों की काफी सराहनीय योगदान रहा