सकरा के डीहुली में छठ व्रतियों के बीच मुखिया व पूर्व प्रमुख ने किया पूजा सामग्री का वितरण
मुज़फ़्फ़रपुर : सकरा प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह जदयू राज्य परिषद सदस्य अनिल राम एवं डीहुली इश्हाक पंचायत के मुखिया सोना देवी ने बुधवार को पंचायत के 1370 छठव्रती परिवार के बीच घर-घर जाकर छठ पूजन सामग्री नारियल ,चीनी आदि का वितरण किया। वही उन्होंने तमाम लोगों से मिलकर महापर्व छठ को हर्ष उल्लास के साथ मनाने के लिए आग्रह किया । मौके पर गुलरेज अयूब, सौरव कुमार, ओमप्रकाश राय, सत्येंद्र कुमार, मोहम्मद प्यारे समेत अन्य लोग मौजूद थे ।