सकरा में छठ व्रतियों के बीच बांटी गई पूजा सामग्री
मुजफ्फरपुर / सकरा प्रखंड के पूर्व प्रमुख अनिल राम एवं पंचायत के मुखिया सोना देवी ने मंगलवार को घर – घर जाकर छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री की भेंट दी वहीं उन्होंने तमाम लोगों से मिलकर महापर्व छठ पर हर्ष उल्लास के साथ मनाने के लिए आग्रह किया ।
मौके पर गुलरेज अहमद ,सौरव कुमार ,बबलू कुमार सत्येंद्र पासवान , विकास कुमार , राहुल कुमार ,नवीन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे ।