सकरा में 10 कार्टून शराब बरामद, धंधेबाज फरार
सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव में राम लाल चौधरी के घर में छापेमारी कर 10 कार्टून विदेशी शराब बरामद की हैं । जब्त शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जाती है। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सरमस्तपुर गांव में भारी मात्रा में शराब रखी गई है। इस दौरान तुरंत टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई। मौके से धंधेबाज रामलाल चौधरी के पुत्र सूरज कुमार फरार हो गए ।