राजद नेता तेजस्वी यादव पांच तारीख को सकरा के चंदनपट्टी हाई स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। उक्त बातें कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राम ने कहीं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पांच नवंबर 2020 को सुबह 10:00 बजे सकरा विधानसभा की जनता को संबोधित करेंगे।
NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।