चुनावी सभा में CM नीतीश कुमार पर फेंका गया पत्थर, बॉडीगार्ड ने किया बचाव
मधुबनी: बिहार के मधुबनी के गंगौर में मंगलवार को जनसभा के दौरान सभा में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम नीतीश पर हमला बोल दिया. मिली जानकारी अनुसार एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे सीएम नीतीश पर दर्शक दीर्घा से कुछ लोगों ने अचानक प्याज और ईंट का टुकड़ा फेंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद सीएम के बॉडीगार्ड्स ने सामने आकर उनका बचाव किया.
अचानक हुए इस हमले से अफरातफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद जवानों ने हंगामा शांत कराया. दरसअल, सीएम नीतीश जेडीयू के उम्मीदवार सुधांशु शेखर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने हरलाखी विधानसभा पहुंचे थे, जहां उनपर ईंट का टुकड़ा और प्याज फेंका गया है.
Input: ABP