15 वर्षों की सरकार से हिसाब मांग रही जनता, सुशासन की सरकार ने सूबे को कर दिया बदहाल :- संजय पासवान
मुजफ्फरपुर, सकरा :- बिहार के लोगों को धोखे में रखकर हुकूमत करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लोग हिसाब मांग रहे हैं ।उक्त बातें लोजपा प्रत्याशी संजय पासवान ने कही। वे सोमवार को सकरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे उन्होंने कहा कि 15 साल जंगल राज और 15 साल कुशासन की सरकार ने बिहार की शिक्षा ,स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को बहाल कर दिया है ।
जिसे लोजपा की सरकार बनी तो पटरी पर लाया जाएगा । उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार जान बूझकर बिहार के युवाओं को पढ़ाना नहीं चाहती क्योंकि वह जानती है कि अगर बिहार का युवा पढ़ लेगा तो उससे जवाब मांगेगा ।
उनके साथ धर्मेंद्र शर्मा दीपक कुमार हरदेव पासवान ब्रह्मदेव पासवान पिंकी पासवान अंजली कुमारी गुलनाज फातमा मुखिया का यश कुमार ललन सूरज कुमार हेमंत कुमार राजा कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे ।