सकरा में लोजपा प्रत्याशी संजय पासवान ने गाँव- गाँव घूमकर चलाया जनसंपर्क अभियान
सकरा विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी संजय पासवान ने गुरुवार को गाँव- गाँव घूमकर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो से वोट की अपील की । वे बच्चे , युवाओं को वोट के दिन सजग होकर मतदान के लिए कहा । जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने हरपुर , जगरनाथपुर, दरधा , तितरा, वर्मा चौक , झाप , चौसीमा, रूपंपट्टी , सरैया सहित अन्य गांवों में जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान हर उम्र के लोग उनके साथ चल रहे थे, जिसमें मुकुल कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, अशोक पासवान , सोनू कुमार मिश्रा, दीपक कुमार सहित अन्य स्थानीय युवा एवं वृद्ध साथ साथ चल रहे थे।