सकरा में जदयू प्रत्याशी ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
मुजफ्फरपुर:- सकरा विधानसभा क्षेत्र के जदयू के जिला अध्यक्ष रंजीत सहनी ने कहा कि राजद गठबंधन की सरकार में विकास की गति तेज हुई है ।तमाम वर्गों को सम्मान दिया गया है ।वे बुधवार को सुजावलपुर के निजी विद्यालय के प्रांगण में कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगों को संबोधित करते उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी बीते 5 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आस्थावान रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि असहाय व गरीबो की मदद मे उनकी भूमिका अहम रही है जिसे भुलाया नहीं जा सकता हैं ।
उद्घाटन समारोह में जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार में गरीब गुरबा को सम्मान बेरोजगारों को रोजगार मिला है । शराब तथा दहेज प्रथा जैसी कई कामो पर लगाम लगी है । उन्होंने यह भी कहा कि विकास की आंधी नीतीश सरकार में चली है सड़के हो या बिजली लोगो ने राहत की सास ली है ।क्षेत्र मे 24 घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित हुई है. वही गांव- गांव में महिलाओं को समूह के माध्यम से सबल किया गया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष साधु शरण प्रसाद कुशवाहा ने किया ।
मौके पर रामकुमार सिंह ,अखिलेश कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, शंभू शरण मिश्रा ,दयाशंकर , अजना प्रसाद कुशवाहा, रिंकू देवी, जितेंद्र कुमार ,कपिलेश्वर प्रसाद सिंह ,गौरी शंकर सिंह , रवि कुमार सिन्हा प्रभात कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।