सकरा के लोजपा प्रत्याशी संजय पासवान ने चलाया जनसंपर्क अभियान
सकरा विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी संजय पासवान ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने कहा कि लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान आजीवन अपने आदर्श और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा था कि उस घर में चिराग जलाऊंगा जहां सदियों से अंधेरा छाया हुआ है। यानि वे हर वर्ग और हर जाति के वैसे लोगों को जो विकास की मुख्यधारा से आज भी कोसों दूर हैं। उनके लिए सोचा और उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए सकरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, चकाचक सड़कें, पुल पुलिया और विकास के अन्य आयामों से वंचित रही है, जिसे एक चुनौती मानते हुए लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुए हैं। इसे हर दम तक क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने सिहो , जगदीशपुर बघनगरी, विष्णुपुर बघनगरी, बनवारीपुर , गोपालपुर सहित अन्य गांवों में जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान हर उम्र के लोग उनके साथ चल रहे थे, जिसमें मुकुल कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, अशोक पासवान , सोनू कुमार मिश्रा, दीपक कुमार सहित अन्य स्थानीय युवा एवं वृद्ध साथ साथ चल रहे थे।