नवरात्रि कलश स्थापना कितने बजे से है? पूजा विधि के साथ यहां जानिए जरूरी पूजा सामग्री की लिस्ट
शारदीय नवरात्रि 2020 (Navratri 2020) कल शनिवार यानी 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा स्वर्ग से धरती पर आएंगी. हिंदू धर्म में ये नौ दिनों बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. इस दौरान देवी के नौ रूपों की पूजा धूमधाम से की जाती है.
भक्तों को मिलता मां का आशीर्वाद
नवरात्रि में हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की उपासना करने से भक्तों को विशेष आशीर्वाद मिलता है. जानिए मां दुर्गा की पूजा करने का शुभ मुहूर्त, पूजन की विधि और पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के बारे में.
कलश स्थापना का मुहूर्त
17 अक्टूबर से शुरू होने वाली नवरात्रि में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक अलग-अलग शुभ मुहूर्तों में कलश स्थापना की जा सकती है.
सुबह 6.10 से 9.04 बजे- आश्विन घट स्थापना मुहूर्त
सुबह 9.04 से10.32 बजे- राहु काल मुहूर्त
सुबह 11.36 से दोपहर 12.22 बजे- अभिजीत मुहूर्त
कलश स्थापना में करें इनका प्रयोग
नवरात्रि के दौरान घर व मंदिरों में कलश स्थापित करने की परंपरा है. कलश स्थापना के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी.
जौ के लिए मिट्टी का पात्र
जौ के लिए साफ की हुई मिट्टी
घट स्थापना के लिए मिट्टी का कलश (सोने, चांदी या तांबे का भी हो सकता है)
कलश में भरने के लिए गंगाजल
मौली
इत्र
साबुत सुपारी
दूर्वा
कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के