सकरा में युवती से छेड़खानी, विरोध पर मारपीट
सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ मनचलों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर मारपीट भी की गई। वैशाली जिले के बलिगांव थाना के एक गांव की युवती ने सकरा के सीमावर्ती गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सकरा थाना में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करायी है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह देर शाम शौच के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान युवकों ने पकड़कर लिया और छेड़खानी करने लगे। उसके साथ गलत करने का प्रयास भी किया। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसकी शिकायत जब आरोपितों के परिजन से की तो वहां भी मारपीट की गई। सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू कर दी है।