सकरा में चार कार्टन शराब बरामद, दो धंधेबाज धराए
सकरा पुलिस ने गुरुवार रात छापेमारी कर सरमस्तपुर गांव से चार कार्टन विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया। सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि सरमस्तपुर गांव में छापेमारी की गई तो एक घर से चार कार्टन शराब बरामद हुई। छापेमारी के दौरान शराब धंधेबाज गुड्डू भगत को गिरतार किया गया। वहीं पहले से वांछित शराब धंधेबाज सरमस्तपुर विश्वकर्मा चौक बढ़ई टोला से प्रवेश महतो को गिरफ्तार किया गया है।